Friday, May 3rd, 2024

इंजीनियरिंग की काउंसलिंग पर लगा विराम, रह गई 24 हजार सीटें खाली

भोपाल
तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए की गई काउंसलिंग में अतिरिक्त राउंड चलाने के बाद भी एडमिशन नहीं बढ़ पाए हैं। कॉलेजों की संख्या कम होने के बाद भी पिछले वर्ष की अपेक्षा 500 एडमिशन कम हुए हैं। वैसे तो सीएलसी राउंड में एडमिशन का आंकड़ा 9642 है। लेकिन इसके अतिरिक्त राउंड में केवल 2247 स्टूडेंट्स ने ही एडमिशन लिया है। बाकी स्टूडेंट्स ने अपने एडमिशन केंसिल कराकर दोबारा एडमिशन लिए हैं। इसलिए तीन राउंड तक 29,074 एडमिशन के बाद अतिरिक्त राउंड तक मात्र 31,321 एडमिशन हुए हैं।

तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा इंजीनियरिंग सहित विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए किए गए प्रयासों का कोई फायदा नहीं हुआ है। इंजीनियरिंग की हालत स्थिर बनी हुई हैं। वर्ष-2016 व 2017 में इंजीनियरिंग में एडमिशन का आंकड़ा 24 हजार और 28 हजार तक पहुंचने के बाद पिछले वर्ष लगभग तीन हजार एडमिशन बढ़े थे। इस बार कोरोना के कारण स्टूडेंट्स प्रदेश से बाहर भी नहीं गए लेकिन एडमिशन में कोई इजाफा नहीं हो सका है। जुलाई में पूरे होने वाले एडमिशन दिसंबर तक अतिरिक्त सीएलसी राउंड चलाकर कराए जाने के बाद भी इंजीनियरिंग की तरफ स्टूडेंट का रुझान नहीं बढ़ा है। बीई सहित अन्य तकनीकी कोर्सेस में एडमिशन के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) की प्रक्रिया शनिवार तक चली। इसके बाद बीफार्मा और डीफार्मा छोड़ अन्य किसी भी कोर्स की सभी सीट नहीं भर सकीं। बी फार्मा और डीफार्मा में सभी सीटों पर एडमिशन हो गए। इनमें 16800 सीटें हैं। इसके अलावा बीई में कुल सीटें 56 हजार 112 हैं। इनमें से 31 हजार 425 पर एडमिशन हुए हैं। वहीं लेटरल एंट्री के माध्मय से बीई और बीफार्मा 9642 एडमिशन हुए हैं।

इंजीनियरिंग में प्रवेश की स्थिति
कॉलेजों की संख्या : 152
बीई में कुल सीटें  : 56,124
दूसरे राउंड तक एडमिशन : 29,074
सीएलसी राउंड नाम वापसी के बाद एडमिशन : 9410
कुल एडमिशन   : 31,321

एमबीए में कुल सीटें : 25059
सीएलसी राउंड में पंजीयन : 12,826
कुल एडमिशन : 23,753

एमसीए में कुल सीटें :  2860
सीएलसी राउंड में पंजीयन : 1085
अभी तक कुल एडमिशन : 2100

लेटरल एंट्री इंजीनियरिंग में कुल सीटें :  28,686
सीएलसी राउंड में पंजीयन : 6303
कुल एडमिशन : 9601

इंजीनियरिंग डिप्लोमा में कुल सीटें :  28,213
सीएलसी राउंड में पंजीयन : 6795
कुल एडमिशन : 15,275

बीफार्मा-डीफार्मा में कुल सीटें :  16,800
सीएलसी राउंड में पंजीयन : 4603
अभी तक कुल एडमिशन : 17,001

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

2 + 9 =

पाठको की राय